इटावा में सड़क हादसा, चार युवकों की मौत
इटावा, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सरसई नावर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार पांच युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे म
इटावा में सड़क हादसा, चार युवकों की मौत


इटावा, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सरसई नावर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार पांच युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को इलाज के लिए सैफई मेडिकल भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत सरसई नावर मार्ग पर एक बाइक पर सवार पांच युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन युवकों ने अस्पताल में पहुंचकर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मरने वाले युवकों में आशीष (17), हिमांशु (15), राहुल (22) और रोहित (18) है। मेडिकल कॉलेज में जिस युवक का इलाज चल रहा हैश् उसकी पहचान प्रांशु के रूप में हुई है। सभी युवक किसी शादी समारोह से दावत खाकर लौट रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित सिंह