Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 फरवरी (हि.स.)। असम के उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न पहलों को लेकर आज राजभवन में एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ. रानोज पेगू ने राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को विभाग की चल रही परियोजनाओं, नीतियों और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।
राज्यपाल ने उच्च शिक्षा विभाग की गतिविधियों और इसकी कार्ययोजना पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि असम को उच्च शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र बनाने के लिए विभाग को अपनी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए राज्य में उच्च शिक्षा के विकास को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि इसे राज्य में पूर्ण रूप से लागू करने के लिए विभाग को ठोस प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी संबंधित पक्षों से नवाचार और रणनीतिक योजना के माध्यम से उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
आचार्य ने उच्च शिक्षा विभाग को आधुनिक दृष्टिकोण अपनाने और शिक्षा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नवीन समाधान लागू करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन से राज्य के समग्र विकास और बौद्धिक समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
इस बैठक में राजभवन के सलाहकार डॉ. हरबंश दीक्षित, उच्च शिक्षा विभाग के सलाहकार प्रो. देबब्रत दास, राज्यपाल के आयुक्त एवं सचिव एसएस मीनाक्षी सुंदारम्, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव नारायण कोंवर सहित शिक्षा विभाग और राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश