Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 21 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 राज्य में विकास की नई संभावनाएं लेकर आएगा और इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की है। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने शुक्रवार को प्रदेश भाजपा की मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, आर्थिक, वाणिज्य, नीति एवं अनुसंधान विभागों, पार्टी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों की बैठक में कही।
एडवांटेज असम 2.0 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की उम्मीद है। इसमें भारत के अग्रणी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक संस्थान, कंपनियां और प्रमुख उद्यमी भाग लेंगे। यह आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
इसके अलावा, 24 फरवरी की शाम सरुसजाई स्टेडियम में 10,000 झूमर कलाकारों द्वारा झूमईर बिनंदिनी कार्यक्रम का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बैठक में सभी विभागों और प्रकोष्ठों को इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने और एडवांटेज असम 2.0 के महत्व को व्यापक रूप से जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव पल्लव लोचन दास, विधायक दिप्लुरंजन शर्मा, पुलक गोहाईं सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश