Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 21 फ़रवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को प्रयागराज में पवित्र संगम पर महाकुंभ स्नान और पूजा-अर्चना करने के बाद
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए जो व्यवस्था की गई है, वह अद्भुत है।
उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शितापूर्ण और व्यापक प्रबंधन का ही सुफल है कि अब 57 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
सम्राट चौधरी ने कहा कि सनातन धर्म में आस्था रखने वाले दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए महाकुम्भ एक महान आध्यात्मिक अवसर बना। पूरे क्षेत्र में करोड़ों लोगों के लिए की गई स्वच्छता, प्रवास, सुरक्षा , भोजन और स्नान-ध्यान की व्यापक व्यवस्था विश्वस्तरीय प्रबंध कौशल की मिसाल बनी।
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में गंगा स्वच्छता के लिए 350 सक्शन मशीन, 1.5 लाख शौचालय, 25 000 डस्टबिन और प्रतिदिन 650 मीट्रिक टन कचरे का निष्पादन एक रिकार्ड है।
उन्हाेंने कहा कि रेलवे ने प्रयागराज से प्रतिदिन 375 से 400 तक ट्रेनों की व्यवस्था की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी