Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 21 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज शुक्रवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, भारत में विदेशों से ऐसी राशि संस्थाओं को आती रही है, जो देश विरोधी और अवैध धर्मांतरण का काम करती है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ऐसे संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई हुई है। अभी भी जहां अवैध धर्मांतरण हो रहा है, वहां निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। समाज और देश विरोधी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार होने जा रही है। अभी अधिकांश जनपद और जिला क्षेत्रों में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवाराें की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की नगरीय निकाय में दुर्गति हुई है। इससे कांग्रेस को सबक लेनी चाहिए। वहीं गांवों में भी दुर्गति होनी जा रही है। कांग्रेस नेता कोई कारण और बहाने बताकर अगर दावे करते हैं, तो ये झूठे और खोखले है। कोई इन पर भरोसा करने वाला नहीं है।
प्रदेश के किसानों के लिए फॉर्मर डिजिटल आईडी बनाने के फैसले पर साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में जब से विष्णु देव साय की सरकार बनी है, आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके कामों की गति बढ़ाने का काम किया है। इसी दिशा में यह प्रयास भी किया जा रहा है। लोगों को कम समय में त्वरित सुविधा मिले, इसलिए ये काम किसानों के लिए किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर