Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाईमहाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ में शुक्रवार काे बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई और त्रिवेणी में अर्घ्य अर्पित कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र की उन्नति, समृद्धि और जनकल्याण के लिए प्रार्थना की। संगम तट पर स्नान के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और सनातन संस्कृति की जीवंत धारा है। उन्होंने इसे पुनर्जन्म का संकल्प और आध्यात्मिक जागरण का महापर्व बताया।महाकुम्भ में उमड़े श्रद्धालुओं और साधु-संतों के बीच सम्राट चौधरी ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति की महान परम्परा और सनातन धर्म की निरंतरता का प्रतीक है। उन्होंने महाकुम्भ की अद्वितीय आध्यात्मिक शक्ति को विश्व के लिए प्रेरणादायक बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र