फिल्म छावा को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग तेज
जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अभिनेता विक्की कौशल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए भा
फिल्म छावा को राजस्थान में टैक्स फ्री करने की मांग तेज


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अभिनेता विक्की कौशल की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छावा’ को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने अपने धर्म और देश की रक्षा के लिए भारी यातनाएं सहीं और सर्वोच्च बलिदान दिया। मध्य प्रदेश और हरियाणा में इस फिल्म को पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें। अब राजस्थान में भी इसे टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है। शिवसेना शिंदे गुट के युवा सेना अध्यक्ष सचिन सिंह ने सरकार से फिल्म को टैक्स फ्री करने की अपील की। उनका कहना है कि यह फिल्म देश के गौरवशाली इतिहास को दिखाती है, जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए। इस फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश