दमोह : तीन बच्चों की मां प्‍यार में हुई अंधी, दीवार में सुरंग कर प्रेमी संग भागी
तीन बच्चों की मां दीवाल में सुरंग प्रेमी संग भागी
दमोह : तीन बच्चों की मां प्‍यार में हुई अंधी, दीवार में सुरंग कर प्रेमी संग भागी


दमोह, 21 फ़रवरी (हि.स.)। शादी शुदा तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ कमरे की दीवार में सुरंग कर प्रेमी के साथ भागने का मामला सामने आया है। घटना दमोह के पथरिया की है जहां यह एक अजीबोगरीब घटना सामने आयी है। प्रेमी के साथ भागने वाले महिला की शादी को लगभग 10 बर्ष हो गये हैं और उसके 3 मासूम बच्चे भी है। पति के साथ उसकी एक वयोवृद्ध 80 बर्षीय सास भी है। महिला का मायका उडीसा का बताया जाता है। ज्ञात हो कि अनेक लोगों का विवाह क्षेत्र और समाज की लडकी नहीं मिलने कारण उडीसा राज्य की लडकियों के साथ हुआ है। भागने को लेकर पूर्व में भी घटनायें सामने आयी थीं जिनकी चर्चा बनी रही थी।

महिला के जेठ को अचानक यह शक हुआ कि कमरे में कोई अजनबी व्यक्ति है उसने आवाज लगायी और दरवाजा घटघटाया जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पुलिस को इसकी सूचना दी गयी लेकिन पुलिस के पहुंचते ही कमरे को जब खोलकर देखा गया तो नजारा बदला था दीवाल में सुरंग और महिला प्रेमी संग भाग गयी थी। पति नरेंद्र जैन के अनुसार पहले से शक था कि उनकी पत्नी किसी सत्यम चौहान नामक युवक से बात करती हैं, लेकिन यह तो किसी ने नहीं सोचा था कि प्रेम के लिए कोई घर की दीवार में सुराख कर अपने छोटे- छोटे बच्चों को छोडकर भाग जाएंगे। 80 वर्षीय सास कहती है जो हुआ सो हुआ, पर बहू को अपने बच्चों का ध्यान करना चाहिए। उनका एक हाथ टूटा हुआ है और ऊपर से तीन बच्चों की जिम्मेदारी। 2 साल की बच्ची पूरी रात मां-मां चिल्ला रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है महिला और उसके प्रेमी की तलाश प्रारंभ कर दी है। ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव