डीएलएसए सांबा ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया
सांबा, 21 फरवरी (हि.स.)। वर्ष 2025 के लिए कार्य योजना और फरवरी माह के गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार डीएलएसए सांबा ने शुक्रवार को एमवी इंटरनेशनल स्कूल में “अंतराल को पाटना, गठबंधन बनाना” थीम के तहत “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” मनाया। यह कार्यक्रम डीएल
समाराेह में माैजूद अतिथिगण्


सांबा, 21 फरवरी (हि.स.)। वर्ष 2025 के लिए कार्य योजना और फरवरी माह के गतिविधियों के कैलेंडर के अनुसार डीएलएसए सांबा ने शुक्रवार को एमवी इंटरनेशनल स्कूल में “अंतराल को पाटना, गठबंधन बनाना” थीम के तहत “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” मनाया। यह कार्यक्रम डीएलएसए सांबा के अध्यक्ष रविंदर नाथ वात्तल की अध्यक्षता में और डीएलएसए सांबा के सचिव संदीप सिंह सेन की देखरेख में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक न्याय के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज के सभी सदस्यों के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देना था। डीएलएसए सांबा के उप-न्यायाधीश/सचिव संदीप सिंह सेन ने अपने संबोधन में इस दिन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सामाजिक न्याय एक न्यायपूर्ण समाज की नींव रखता है जहां लिंग, जाति, धर्म या सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी के साथ कानून के समक्ष सम्मान और समानता का व्यवहार किया जाता है।

वहीं एडवोकेट राहुल शर्मा पैनल वकील डीएलएसए सांबा ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के महत्व पर जोर दिया और प्रतिभागियों को अदालतों से परे अपने प्रयासों का विस्तार करने और अपने संबंधित समुदायों के भीतर सामाजिक न्याय के लिए चैंपियन बनने के लिए प्रोत्साहित किया। सुश्री निशा रानी डिप्टी एलएडीसी ने यह सुनिश्चित करने में कानूनी चिकित्सकों की भूमिका को रेखांकित किया कि न्याय सभी के लिए सुलभ और सस्ता हो।

उन्होंने एक समावेशी कानूनी ढांचे के निर्माण में निरंतर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। सुश्री वर्षा एंथल सहायक एलएडीसी सांबा ने कार्यक्रम की कार्यवाही का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान एमवी इंटरनेशनल स्कूल, विजयपुर से दानिश और सुश्री हर्षप्रीत कौर ने भी इस विशेष अवसर पर बात की। कार्यक्रम में एमवी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र और स्टाफ सदस्य, डीएलएसए सांबा के स्टाफ सदस्य, एलएडीसी के अधिकारी और पीएलवी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह