कॉन्सम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में बीसीसीआई फारबिसगंज और सिमरबनी की हुई जीत
अररिया, 21 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड में पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव की स्मृति में खेला जा रहा कॉन्सम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए लीग मैच में बीसीसीआई फारबिसगंज ने वकील एकादश और सिमरबनी ने फारबिसगंज को हराया। शुक
अररिया फोटो: मैन ऑफ द मैच का अवार्ड देते अतिथि


अररिया, 21 फरवरी(हि.स.)। फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड में पूर्व चेयरमैन अरविंद यादव की स्मृति में खेला जा रहा कॉन्सम कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए लीग मैच में बीसीसीआई फारबिसगंज ने वकील एकादश और सिमरबनी ने फारबिसगंज को हराया।

शुक्रवार को पहला मैच बीसीसीआई फारबिसगंज और वकील एकादश के बीच खेला गया,जिसमें बीसीसीआई फारबिसगंज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वकील एकादश को 15 ओवर में 170 रन का लक्ष्य जीत के लिए दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वकील एकादश की टीम मात्र 130 रन बनाकर ही आउट हो गई।पहले मैच के मैन ऑफ द मैच अरुणेश कुमार यादव रहे,जिन्होंने बल्लेबाजी में 30 रन तो गेंदबाजी में तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डिम्पल चौधरी ने अरुणेश को ट्रॉफी और नगद राशि दी।

दूसरा मैच सिमरबनी और फारबिसगंज के बीच खेला गया, जिसमें सिमरबनी की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए।लक्ष्य 152 रन का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम अपने सभी विकेट गंवाकर महज 50 रन ही बना पाई।दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच सिमरबनी के करण कुमार रहे,जिन्होंने बल्लेबाजी में 36 रन तो गेंदबाजी में फारबिसगंज के पांच खिलाड़ियों को आउट किया।

आज खेले गए मैच के अंपायर सुमित कुमार और आतिश कुमार तो स्कोरर की भूमिका में नीतीश कुमार थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर