Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। ट्रेनी आईएएस आबिद खान पर कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा और उनके परिवार के साथ मारपीट और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगे है। इसे लेकर शुक्रवार काे कांग्रेस नेताओं ने भोपाल में डीजीपी से मुलाकात की। इस दाैरान पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक सचिन यादव, आरके दोगने, अभय मिश्रा, सुनील उइके, पूर्व विधायक सुनील जैसवाल, नीरज दीक्षित समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि ट्रेनी आईएएस गलती मानते हुए पहले खुद माफी मांगते हैं, फिर नारायण पट्टा के परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाती है। सिंघार ने कहा कि विपक्ष के जनप्रतिनिधि के साथ गलत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम इसे लेकर मुख्य सचिव से भी मुलाकात करेंगे। पहले अधिकारी के द्वारा बदसलूकी की गई और फिर हमारे विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई।
दरअसल मंडला जिले बिछिया विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया था कि 8 फरवरी को एसडीएम आबिद खान घर में घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि गांव में एक लड़का गाैशाला की भराई के लिए जेसीबी से मिट्टी खोद रहा था। इसी दौरान एसडीएम आदिब खान वहां पहुंच गए। एसडीएम को देखकर लड़का मेरे घर की में भागकर घुस गया। लड़के का पीछा करते हुए एसडीएम भी घर में घुस गए। इस दौरान उन्होंने उस लड़के से मारपीट की। इसी दौरान एसडीएम ने विधायक की मां और बहू को भी धक्का दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे