Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कहा, शहर में सरकारी स्थानों पर बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार के होर्डिंग्स लगाए गए
रोहतक, 21 फ़रवरी (हि.स.)। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने नगर निगम चुनाव में बीजेपी के मेयर पद के प्रत्याशी रामअवतार वाल्मीकि पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। शुक्रवार काे उन्होंने बताया कि रोहतक शहर में लघु सचिवालय, सिंचाई विश्राम गृह समेत कई अन्य सरकारी स्थानों पर बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार के होर्डिंग्स लगाए गए हैं, जो खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
इस बारे में राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह, रोहतक के डीसी और नगर निगम चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर दी गई है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो मीडिया कर्मियों के सम्मुख जारी किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने मांग की कि आचार संहिता के उल्लंघन पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए और सभी होर्डिंग्स तुरंत हटने चाहिए। कांग्रेस विधायक ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि बड़ौली की ओर से नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद पद के उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें सभी उम्मीदवारों के नाम के आगे जाति लिखी हुई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा ही जाति-पाति की राजनीति करती रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से 17 फरवरी को रोहतक में ही महिलाओं को 2100 रूपए प्रति माह राशि दिए जाने की घोषणा की गई थी, जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है। इस बारे में भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल