Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव शुक्रवार को सात महीने बाद आज देर शाम जेल से रिहा हुए। देवेंद्र को सुप्रीम कोर्ट से 20 फरवरी को जमानत मिली थी। वे 17 अगस्त 2024 से जेल में बंद थे।
रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर यादव के समर्थक उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे थे। जेल से देवेन्द्र सीधे भिलाई के लिए रवाना हाे गए। यहां खुर्सीपार में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें बलौदाबाजार हिंसा मामले से जमानत पर रिहा हुए सतनामी समाज यादव समाज के लोग भी उनके स्वागत के लिए पहुंचे थे। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने जैतखाम तोड़े जाने का विरोध करते हुए कलेक्टर और एसपी ऑफिस जला दिया था। इस मामले में भीड़ को भड़काने, आंदोलनकारियों का साथ देने का आरोप लगाकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर मामला दर्ज किया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल