सफाई को लेकर निगम के प्रयासों का असर नजर नहीं आ रहा धरातल पर
स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक
निगम


जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन धरातल पर उसका असर नहीं आ रहा है। आयुक्त से लेकर निगम महापौर तक आए दिन बैठक और शहर के दौरे कर रहे है, लेकिन सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। शहर में प्रमुख चौराहो और गलियों पर अब भी कचरे के ढेर नजर आ रहे है।

ग्रेटर निगम ने शुक्रवार को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत मैराथन बैठक लेकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जोन उपायुक्त, जोन अधिशाषी अभियन्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्यालय उपायुक्त, सभी जोन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े हुए सभी बिन्दुओं पर बारीकी से चर्चा की जहां कहीं कमी पाई गई वहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण आवश्यक है इसलिए प्रत्येक नागरिक गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही हूपर में डाले तथा इसे प्रतिदिन अपनी आदत में डाले। जहां पर निर्माणाधीन भवनों पर कही भी ग्रीन नेट ना हो वहां चालान किया जाए, अवैध, अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाये। कच्ची बस्तियों में सफाई करवाई जाए। आयुक्त ने सार्वजनिक, ट्रांसपोर्ट हब, टूरिस्ट, धार्मिक और कॉमर्शियल स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था, सिटी प्रोफाइल एरिया से सीएनडी वेस्ट हटाए जाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

आयुक्त ने बैनर, पोस्टर हटाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए साथ ही सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई करने तथा टूटे हुए डस्टबिन को ठीक करने या नए लगाने, पार्को में ग्रीनरी लगाने तथा पार्को के रख-रखाव के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही सिटीजन फीडबैक के लिए भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में सर्वश्रेष्ठ रैंक लाने के लिए मॉटिवेट भी किया उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी दिए गए कार्यो को बेहतरीन तरीके से करे जिसके रिजल्ट भी बेहतरीन होगे।

ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमण हटाकर 2 हजार का किया केरिंग चार्ज, तीन केंटर सामान जब्त

जयपुर। ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा की टीम द्वारा शुक्रवार को एसएमएस अस्पताल, ट्रोमा सेन्टर, बिडला ऑडोटोरियम, गांधी पथ से लेकर 200 फीट बाइपास व लालरपुरा तक अस्थाई अतिक्रमण को करने वालों के विरूद्ध 2 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज कर 3 केन्टर सामान जब्त किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश