कोलेंग में सिविक एक्शन कार्यक्रम व मेडिकल कैंप का आयोजन
जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 वीं बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत बस्तर के कोलेंग में आज शुक्रवार काे वाहिनी कमांडेड जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
सिविक एक्शन कार्यक्रम


जगदलपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 80 वीं बटालियन के द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के तहत बस्तर के कोलेंग में आज शुक्रवार काे वाहिनी कमांडेड जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्शन कार्यक्रम एवं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत कोलेंग गांव के आस-पास के आम ग्रामीणों के लिए दैनिक उपयोगी की सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर इलाज किया और उपचार हेतु दवाई का भी वितरण किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत 80 बटालियन सीआरपीएफ ने स्कूल बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, बैग, लेखन सामग्री और आम लोगों के लिए पानी टंकी, सौर ऊर्जा लैंप, कृषि कार्य हेतु फावड़ा, गैती, खानपान हेतु पतीला, भगौना, डेमचा, स्टील थाली, स्टील ग्लास, परिधान हेतु साड़ी, लुंगी, गमछा, हवाई चप्पल, कम्बल, मनोरंजन हेतु टेलीविजन, आवागमन हेतु साइकिल, खिलाड़ियों हेतु खेल सामग्री जैसे वालीबॉल, फुटबॉल, नेट, क्रिकेट किट, आदि सामग्रियों का वितरण किया गया। सिविक एक्शन कार्यक्रम में कोलेंग क्षेत्र के गांव के आस पास के लगभग 500 से 600 की संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। वहीं क्षेत्र के स्कूल बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए 80 बटालियन सीआरपीएफ की ओर से भोजन की भी व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर 80 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंड जितेन्द्र कुमार के द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राष्ट्र के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील किया गया। साथ ही ग्रामीणों को किसी प्रकार की असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर कोई गलत कदम नही उठाने की अपील की। उन्हाेने ग्रामीणों की विकास हेतु अवसर तलाशने और सीआरपीएफ के द्वारा सदैव योगदान देने हेतु आश्वासन दिया गया। इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के दौरान कोलेंग सरपंच लालू राम नाग, छिन्दगुर सरपंच सुकमन, मुंडागढ़ सरपंच लखे बाई, कांदानार सरपंच सुखराम एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान, अधिकारी सुबीर राय, पुरुषोत्तम कुमार उत्पल गगोई, मकसूद आलम, हेमराज व्यास, प्रदीप कुमार, महेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों और जवानों की उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे