Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काेंड़ागांव, 21 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जन्मदिन पर कोंडागांव के मडानार स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। बाल संसद के छात्रों ने केक काटकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत 'नेवता भोज' का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों को पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन बड़ा-पुड़ी और सब्जी परोसी गई। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर इंद्रधनुष टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल में रक्तदान कर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की कामना की। टीम के सदस्य शिवचरण साहू को विशेष सम्मान दिया गया, उन्होंने अब तक 51 बार निःशुल्क रक्तदान किया है। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक, नेवता भोज का उद्देश्य बच्चों को पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में पोषण और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देते हैं। छात्रों ने भी मुख्यमंत्री के दीर्घायु जीवन की कामना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे