Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यमुनानगर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय कृषि विभाग के उड़न दस्ते की टीम ने यमुनानगर में कई खाद डीलरों के गोदामों पर छापामारी की और गोदाम में रखे टेक्निकल व कृषि यूरिया स्टॉक के सैंपल लेकर जांच के लिए लिए गए। इस मौके पर जिला कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें। अधिकारियों द्वारा अभी कई ठिकानों पर जांच जारी है।
शुक्रवार को अधिक जानकारी देते हुए गांव करहेड़ा के सरकारी खाद विक्रेता आशिक मुहम्मद ने बताया कि उनकी यहां पर विनटेक ओवरसीज नाम से सरकारी खाद एजेंसी है और केंद्रीय कृषि विभाग की टीम के द्वारा उनके गोदाम की जांच की गई और स्टॉक संबंधी पूरी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्लाईवुड फैक्ट्री में टेक्निकल ग्रेड का यूरिया ग्लू बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जबकि कृषि में इस्तेमाल होने वाली, किसानों को दी जाने वाली यूरिया खाद की कालाबाजारी करके इन्हें प्लाइवुड फैक्ट्रियों में बेचा जाता है। वहीं नकली माल की जांच के लिए यह रूटीन की जांच अधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती है।
वहीं जिला कृषि विभाग के उप निदेशक डॉक्टर आदित्य डबास ने बताया कि केंद्रीय टीम के द्वारा जिले में कई जगह पर सरकारी खाद विक्रेताओं की जांच की जा रही है और जांच अभी आगे एक-दो दिन भी जारी रह सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग