केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने संगम में लगायी डुबकी
-अरैल स्थित शिविर एवं सिविल लाइन कार्यालय का किया निरीक्षण महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने शुक्रवार को महाकुम्भ नगर, सेक्टर 24 में लगाए गए आयकर जागरूकता शिविर का निरीक्षण किया। आयकर वि
प्रशस्ति पत्र देते


-अरैल स्थित शिविर एवं सिविल लाइन कार्यालय का किया निरीक्षण

महाकुम्भ नगर, 21 फरवरी (हि.स.)। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने शुक्रवार को महाकुम्भ नगर, सेक्टर 24 में लगाए गए आयकर जागरूकता शिविर का निरीक्षण किया। आयकर विभाग इलाहाबाद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं करदाता जागरुकता के सम्बन्ध में किये जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली।.

इस अवसर पर रवि अग्रवाल ने कहा कि करदाता देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि करदाताओं की कर सम्बंधित समस्याओं एवं शिकायतों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित किया जाये। करदाताओं को अपनी आय की सही गणना करते हुए सही-सही कर अदा करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मेरा अपना शहर है, मेरा बचपन यहीं बीता। मेरी शिक्षा दीक्षा यहींं हुई। आज पवित्र संगम में डुबकी लगा कर अत्यंत खुशी की अनुभूति हो रही है।

शुक्रवार को आयकर विभाग इलाहाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के टीम की देख रेख में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इसी प्रकार अरैल स्थित शिविर में रक्तदान की व्यवस्था की गई। जिसमें कुछ विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा भी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। चेयरमैन ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

इसके पूर्व रवि अग्रवाल ने महाकुम्भ पहुंच कर सर्वप्रथम संगम में डुबकी लगायी। तत्पश्चात् अरैल स्थित शिविर एवं आयकर भवन पहुंचने पर इलाहाबाद की मुख्य आयकर आयुक्त मोना मोहंती एवं प्रधान आयकर आयुक्त मानस मेहरोत्रा ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में शिव कुमार राय, कविता मीणा, अरूप मुखर्जी, योगेश्वर राय, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, वीरमानी, पुरुषोत्तम, नंदन सोनकर आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र