Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के सनलाइट कालोनी थाने में तैनात एएसआई राम सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एएसआई राम सिंह ने एक दंपति को जेल भेजने की धमकी दे कर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। गिरफ्तारी के बाद एएसआई राम सिंह को निलंबित कर दिया।
इस मामले में सनलाइट कालोनी थाने के एसएचओ गुलशन नागपाल को लाइन हाजिर किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रेटर कैलाश निवासी शिकायतकर्ता राजकुमार शर्मा का आश्रम के हरिनगर में आफिस है। 19 फरवरी को राजकुमार की अनुपस्थिति में आफिस में उसकी पत्नी और महिला कर्मचारी के बीच झगड़ा हो गया। जिस पर महिला कर्मचारी ने ने पुलिस को फोन कर दिया। सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने महिला कर्मचारी की शिकायत लेकर जांच शुरू की।
मामले की जांच कर रहे सनलाइट कालोनी थाने में तैनात एएसआई राम सिंह ने राजकुमार को थाने बुलाया। एएसआई राम सिंह ने राजकुमार और उसकी पत्नी को शिकायत पर कार्रवाई करने की धमकी दी और जेल भेजने के लिए कहा। पुलिसकर्मी ने राजकुमार को जेल जाने से बचने के लिए तीस हजार रुपये देने की बात कही। लेकिन बातचीत के बाद एएसआई राम सिंह 15 हजार रुपये लेने को तैयार हो गया। राजकुमार ने पुलिसकर्मी की शिकायत सीबीआई को दी। 20 फरवरी की रात सीबीआई ने ट्रेप लगाया और पुलिसकर्मी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी