Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 21 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री ताेखन साहू ने शुक्रवार काे बीकानेर में कहा कि आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है केंद्र सरकार का बजट।
केंद्रीय बजट पर प्रबुद्धजनों व मध्यम वर्ग के लोगों से संवाद करते हुए आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री साहू
ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। परिचर्चा में साहू ने प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के बजट पर विचार सुनें और उनको बजट की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा न्यूक्लियर पावर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था करना समृद्धशाली और विकसित भारत को दर्शाता है। बजट में 10.1 प्रतिशत ग्रोथ रेट दिखाना मोदी सरकार का साहसिक कदम है। मोदी सरकार ने बजट में युवा, किसान, महिला और गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों साहसिक कदम उठाए हैं। किसानों के क्रेडिट कार्ड की केसीसी ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की है। साथ ही मोदी सरकार ने मेडिकल साइंस में 1 साल में 10 हजार सीट बढ़ाने का लक्ष्य रखा है, जो अगले 5 साल में 75 हजार हो जाएंगी यह बजट रोजगार देने वाला और भारत की इकोनॉमी को शक्तिशाली बनाने वाला है।
कार्यक्रम संयोजक मोहन सुराणा ने कार्यक्रम का संचालन किया व तोखन साहू के जीवन का परिचय दिया। कार्यक्रम में विधायक सिद्धि कुमारी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, विनोद बाफना, ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण, कार्यक्रम संयोजक भंवरलाल जांगिड़, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य,जिला महामंत्री नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, मंत्री मनीष सोनी, जगदीश सोलंकी, सांगीलाल गहलोत, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, इंद्रा व्यास, चन्द्रमोहन जोशी, राजाराम सिंघड़, रमजान अब्बासी, दिनेश चौहान, मुकेश ओझा, कपिल शर्मा, प्रेम गहलोत, धर्मपाल डूडी, प्रकाश मेघवाल, देवरूप सिंह, राहुल गोलछा, चंद्रप्रकाश गहलोत, बनवारी लाल शर्मा, कमल आचार्य, जेठमल नहाटा, विनोद करोल, सरिता नहाटा, सुमन शेखावत, ज्योति विजय वर्गीय, राजकुमारी बेद, पूनमचंद पूनिया, सुरेश भसीन, रवि मारू, शिव प्रजापत, कैलाश विश्नोई, अशोक सिंह, रामरतन घीटाला, इमिलाल नैन, डूंगरराम सैन, छगनलाल प्रजापत, इंद्र राव, शिवलाल तेजी, अशोक नाई, जगदीश सुथार, जसराज सिंवर, श्रीराम घायल, श्रवण प्रजापत के साथ प्रबुद्धजन व कार्यकता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव