नलबाड़ी के आयकर भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन
नलबाड़ी (असम), 21 फरवरी (हि.स.)। आयकर भवन, नलबाड़ी ने संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा (नलबाड़ी) के सहयोग से शुक्रवार को अपने नलबाड़ी परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा संचालित ‘राष्ट्रव्याप
रक्तदान शिविर आयोजित


नलबाड़ी (असम), 21 फरवरी (हि.स.)। आयकर भवन, नलबाड़ी ने संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा (नलबाड़ी) के सहयोग से शुक्रवार को अपने नलबाड़ी परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा संचालित ‘राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान’ का हिस्सा था। इस पहल के अंतर्गत कुल 62 स्वयंसेवी दाताओं ने भाग लिया, जिनमें से 55 दाताओं ने रक्तदान किया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ 136वीं बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), सरियाहटोली, नलबाड़ी के कमांडेंट, रवि कुमार ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। उन्होंने इस विशेष पहल के लिए आयकर विभाग की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने इस कार्य को प्रेरणादायक बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और स्वयंसेवी रक्तदाताओं ने भी अपने विचार साझा किए। रक्तदान शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करना और लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। संयुक्त निदेशक, स्वास्थ्य सेवा, नलबाड़ी ने बताया कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है और इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है।

इस पहल के तहत नलबाड़ी में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजकों ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और आभार स्वरूप स्मृति चिह्न भी प्रदान किए।

इस सफल आयोजन के साथ, आयकर भवन, नलबाड़ी ने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में भी इस तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर