Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हावड़ा, 21 फ़रवरी (हि. स.)। हावड़ा शाखा के बेलमुरी में रेल लाइन पर शुक्रवार दोपहर बड़ी दरार देखी गई। समय रहते दरार का पता चल जाने से उक्त लाइनें से गुजरने वाली बंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। इस घटना की वजह से ट्रेन करीब आधे घंटे तक रुकी रही। साथ ही हावड़ा-बर्दवान लाइन पर सेवाएं लगभग एक घंटे तक बाधित रहीं।
सूत्रों के अनुसार, गेट संख्या 40 पर ड्यूटी पर तैनात गेटमैन ने हावड़ा-बर्दवान कॉर्ड शाखा के बेलमुरी स्टेशन के पास अप लाइन में दरार देखी। उसी समय गुवाहाटी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को उसी लाइन से गुजरना था। गेटमैन ने लाल झंडा लेकर लाइन में गाड़ दिया। कुछ देर बाद ही ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई। खतरे को भांपते हुए ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। इसी दौरान बर्दवान जाने वाली लोकल ट्रेनें एक के बाद एक क्रमशः पंक्ति में खड़ी हो गई। यह खबर पाकर इंजीनियरिंग विभाग लोग पहुंचे और लाइन की मरम्मत शुरू हुई।
पूर्व रेलवे के पीआरओ दीप्तिमय दत्ता ने बताया कि इस घटना के कारण अप लाइन पर दोपहर डेढ़ बजे से ढाई बजे तक ट्रेन सेवाएं स्थगित रहीं। उन्होंने कहा कि सर्दियों के बाद मौसम गर्म होने के कारण तापमान में बदलाव होता है। इसकी वजह से लाइनों में इस प्रकार की दरारें देखी जाती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा