Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्रेटर नोएडा,21फरवरी(हि.स.)। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के डी पार्क के पास शुक्रवार को एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस का कहना है कि बैंककर्मी ने करीब एक साल पहले गैर बिरादरी की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। लेकिन अब दम्पति में मनमुटाव चल रहा था। मृत युवक के परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी मंजीत मिश्रा शुक्रवार की सुबह थाना ईकोटेक- 3 क्षेत्र स्थित अपने बैंक के ऑफिस के लिए निकले थे। लेकिन बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। लहूलुहान अवस्था में मिले मिश्रा को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवक के परिजनों का आरोप है कि बैंककर्मी के साले और ससुर ने उसकी हत्या की धमकी दी थी। मामले में थाना इंदिरापुरम में पूर्व में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई थी।
पुलिस ने मृतक के शव काे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली