सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के बैंकों की पुलिस ने की जांच
अररिया, 21 फरवरी(हि.स.)। एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के सभी बैंकों और फाइनेंशियल संस्थाओं का शुक्रवार को संबंधित थाना पुलिस की ओर से सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जांच की गई। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में स्वयं थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों
अररिया फोटो:बैंक के अंदर सुरक्षात्मक उपायों की जांच करते पुलिस अधिकारी


अररिया, 21 फरवरी(हि.स.)।

एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के सभी बैंकों और फाइनेंशियल संस्थाओं का शुक्रवार को संबंधित थाना पुलिस की ओर से सुरक्षात्मक उपाय को लेकर जांच की गई।

जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में स्वयं थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों के द्वारा बैंकों की सुरक्षात्मक उपायों का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैंक के अंदर संदिग्धों की जांच के साथ सुरक्षा में तैनात बैंक के सुरक्षाकर्मियों को भी पुलिस अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश दिया गया।

बड़े ट्रांजेक्शन पर सुरक्षात्मक उपायों को लेकर ग्राहकों को जागृत करने पर भी बल दिया गया।इसके अलावे बैंकों के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की वस्तुस्थिति की जांच करते हुए जिन जिन बैंकों में सीसीटीवी के खराबी में पाई गई,उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर