Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 21 फरवरी (हि.स.)। बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी की एक और कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सतर्क जवानों ने विफल कर दिया। दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल पर तैनात 145वीं वाहिनी के जवानों ने नियमित जांच के दौरान एक भारतीय तस्कर को एक हजार 135.34 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया। जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 99 लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे की है, जब बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहे यात्रियों की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान उसके शरीर में धातु होने का संदेह हुआ। पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने अपने गुदा मार्ग में सोने के तीन बेलनाकार टुकड़े छिपा रखे हैं।
बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। अधिकारियों की मौजूदगी में उसके शरीर से तीनों सोने के टुकड़े बरामद कर लिए गए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार तस्कर चेन्नई का निवासी है। हाल ही में वह भारत से बांग्लादेश गया था, जहां उसे एक बांग्लादेशी तस्कर को सोना सौंपा था। उसकी योजना इसे कोलकाता में एक व्यक्ति तक पहुंचाने की थी, जिसके बदले में उसे 10 हजार रुपये मिलने वाले थे। बीएसएफ की मुस्तैदी से उसकी यह साजिश नाकाम हो गई।
गिरफ्तार तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है। मामले की गहन जांच जारी है ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा सके।इससे पहले, 20 फरवरी को 143वीं वाहिनी की सीमा चौकी बिठारी के इलाके में इसी तरह की एक अन्य घटना सामने आई थी। उस दौरान 1.406 किलोग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए गए थे, जिनकी कीमत लगभग 1.24 करोड़ रुपये थी।
दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी एन.के. पांडे (डीआईजी) ने जवानों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि हाल के दिनों में सोने की तस्करी की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है, लेकिन बीएसएफ का खुफिया नेटवर्क और सतर्क जवान पूरी तरह से सक्षम और प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के निवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो वह बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर सूचना दें। सही जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर