भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे वाराणसी,बाबतपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
— श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद काशी तमिल संगमम में शामिल होंगे वाराणसी,21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय ह
a293749ae053362325d55fb5cd849811_1665514014.jpg


भाजपा अध्यक्ष का स्वागत करते पदाधिकारी


— श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद काशी तमिल संगमम में शामिल होंगे

वाराणसी,21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार अपरान्ह में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर केन्द्रीय मंत्री नड्डा का भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय,भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल, काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल,आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी,विधायक सौरभ श्रीवास्तव ,जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ,सुरेश सिंह, नवीन कपूर,शैलेष पांडेय आदि शामिल रहे।

एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा अध्यक्ष शहर के लिए रवाना हो गए। भाजपा अध्यक्ष सर्किट हाउस में लगभग ढाई घंटे पार्टी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इसके बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने जाएंगे। मंदिर से नमो घाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम् में हिस्सा लेंगे। सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करने के बाद देर शाम बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी