Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,21 फ़रवरी (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित केसरिया महोत्सव में शुक्रवार को कई स्थानीय कलाकारों ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
स्थानीय कलाकार बिनोद बेदर्दी ने पालकी में होके सवार,हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए, मुझे दिल की बिमारी है,माई बीना ज़िन्दगी अधूरा बा,बाबा केशर नाथ पर होली गीत,मटिया मे मील जाई निर्गुण से कार्यक्रम में समा बांध दिया,और दर्शको की खुब तालियां बटोरी। वहीं लोक गायिका अनुप्रिया अपनी शास्त्रीय संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने एक राधा एक मीरा दोनो ने ही एक श्याम को चाहा,अंगूरी मे डसले बिया नगीनिया रे हे ननदी,खाये के मगहीया पान हे राजा हमरे जान लेब का सहित एक से बढ कर एक गायन की प्रस्तुति की।इसके बाद महात्मा बुद्ध पर आधारित लेजर शो का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा, जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात,चकिया एसडीओ शिवानी सुभम, डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ,बीडीओ मनीष कुमार सिंह, पूर्व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा,भाकपा नेता नेजाम खां, मुखिया ई. भोला कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो. ईशाक आजाद, संजय किशोर तिवारी, पिंटू कुमार राम,मो. रफी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार