Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फरवरी (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा और आजसू ने हिस्सा नहीं लिया। बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक प्रदीप यादव, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद विधायक सुरेश पासवान और जदयू विधायक सरयू राय शामिल हुए।
बैठक के बाद विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि सदन के सुचारू संचालन के लिए विपक्ष का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की गैर-मौजूदगी पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे सदन के संचालन में कठिनाई होती है। उन्होंने कहा, गाड़ी के दो पहियों में से एक न हो तो तकलीफ होगी ही।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा को बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन पार्टी के किसी भी प्रतिनिधि ने इसमें भाग नहीं लिया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मूल बजट पर दो दिनों तक चर्चा होगी और तीन मार्च को बजट पेश किया जाएगा।बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भाजपा विधायक दल के नेता को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा, भाजपा वाले विधायी प्रक्रिया अच्छे से जानते हैं। इसपर मुझसे क्या सुनना चाहते हैं? यह सत्र चलेगा और उम्मीद है कि सभी सदस्य अपने क्षेत्र और राज्य के मुद्दों को सदन में रखेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे