Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 21 फरवरी(हि.स)। अजमेर में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के तहत शुक्रवार को गाजे—बाजे व ढोल—ढमाकों के साथ नाचते गाते अनेक बग्गियों पर विराजमान होकर किन्नर समाज के सदस्यों ने धूम—धाम से शोभा यात्रा निकाली । शोभा यात्रा किन्नर महासम्मेलन स्थल से पैदल, हाथी, ऊंट घोड़े सहित चलकर 4 किलोमीटर दूर बजरंगढ़ चौराहे पर स्थित जय अम्बे माता मंदिर पर पहुंची जहां किन्नर समाज के सैकड़ों सदस्यों की साक्षी अम्बे माता के सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया गया। मंदिर के व्यवस्थापक संदीप गौड़ के अनुसार किन्नर समाज का मंदिर प्रबंधन की ओर से अभिनन्दन किया गया और सभी को माता की चुनरी ओढ़ा कर प्रसाद स्वरूप चने और हलवा भेंट किया गया।
किन्नरों की अजमेर स्थित गद्दी की गद्दीपति एवं महासम्मेलन की आयोजक सलोनी बाई ने बताया कि अम्बे माता के चांदी का छत्र विधि विधान से पेश किया गया। इस दौरान सभी ने माता अम्बे की पूजा अर्चना की और सभी के लिए अमन, चैन, सौहार्द, खुशहाली, कामयाबी और उन्नति की माता से दुआ मांगी। सभी ने एकता के साथ समाज के साझा समर्पण का संकल्प किया।
मुख्य आयोजक सलोनी बाई ने बताया कि शोभा यात्रा में देश भर से आए किन्नर समाज के मेहमान शामिल हुए। उन्हें सम्मान के साथ शोभा यात्रा में बग्धियों पर बैठा कर भ्रमण कराया गया। जिसमें किन्नर समाज के सभी प्रमुख सदस्य और समाज के गुरु शामिल रहे। इसके अलावा बहुत से किन्नर समाज के सदस्य नृत्य करते हुए चल रहे थे। गद्दीपति सलोनी बाई के साथ उनके शिष्य मुस्कान बाई, दीपिका बाई, प्रीति बाई, नीता बाई, सुमन बाई, ज्योति बाई, सोनिया बाई, मनीषा बाई, पिंकी बाई और संध्या बाई भी मौजूद रहीं।
नगर भ्रमण के दौरान अनेक जगह हुई पुष्पवर्षा
किन्नर समाज की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान अनेक व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बाजार में गुलाब की पंखुडियों से सड़क पूरी तरह पट गई। लोगों ने जगह जगह आयोजक सलोनी बाई का अभिनन्दन भी किया। सलोनी बाई ने अजमेर की जनता से मिले स्नेह और सम्मान के लिए उनका धन्यवाद भी किया।
उल्लेखनीय है कि सम्मेलन 26 फरवरी तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन विभिन्न आयोजन होंगे व रीति रिवाजों को निर्वहन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन 12 साल बाद अजमेर में आयोजित हुआ है। इसका 16 फरवरी को फीता काट कर सम्मेलन स्थल पर किन्नर समाज बंधुओं ने प्रवेश किया था। तब से लगातार सम्मेलन स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक देश भर से किन्नर समाज के सदस्यों को आना जाना लगा हुआ है। सम्मेलन स्थल के बाहर अस्थाई बाजार भी सज गया है। दिन भर ढोल व नगाड़ों की थाप गूंजती रहती है। नाचते गाते रस्म निभाते किन्नर समाज के लोग काफी प्रसन्नचित नजर आ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष