Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 21 फ़रवरी (हि.स.)।
राजधानी रांची के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक -2025 के विरोध में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। विधेयक के विरोध में रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से दूर रहे, जिससे कई मामले प्रभावित हुए।
वहीं अधिवक्ता एकजूट होकर सिविल कोर्ट स्थित नए बार भवन परिसर में जूटे और वहां से अल्बर्ट एक्का चौक पर पैदल मार्च निकाल कर विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी अग्रवाल और महासचिव संजय विद्रोही ने किया। मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि यह विधेयक पूरी तरह से अधिवक्ता की स्वंतंत्रता के खिलाफ है। इसे अधिवक्ता समाज नहीं मानेगा।
उल्लेखनीय है कि इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि यदि अधिवक्ता की लापरवाही या कदाचार के कारण उनके मुवक्किल को नुकसान होता है तो प्रस्तावित नए कानून के तहत उनको इसकी भरपाई करनी होगी। इसके अलावा यदि किसी अधिवक्ता के साथ किसी प्रकार की घटना घटती है और उस पर कार्यवाही नहीं होने के बावजूद अब वे कार्य बहिष्कार कर विरोध नहीं जता पाएंगे। विरोध प्रदर्शन में कई अधिवक्ता शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak