अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में उतरे वकील, राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन
बिजनौर,21 फरवरी ( हि.स.) | केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबाेधित ज्ञापन दिया | एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यशप
प्रदर्शन करते हुए वकील


बिजनौर,21 फरवरी ( हि.स.) | केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम संबाेधित ज्ञापन दिया |

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह तथा महामंत्री विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में वकील जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर को ज्ञापन सौंपा | राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि प्रस्तावित संशोधन बिल अधिवक्ताओं की एकता व अखंडता को खंडित करने वाला है। जिला बार एसोसिएशन इस संशोधन बिल की निंदा करती है तथा प्रस्तावित बिल से असहमति व्यक्त करते हुए बिल को वापस लेने तथा अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट को तत्काल प्रभाव से लागू करने की मांग करती है।

इस मौके पर अनिल कुमार, पंकज विश्नोई, रजनीश कुमार आर्य, जावेद सईद, विश्वनाथ शर्मा, रणजीत सिंह , गंगाराम एडवोकेट आदि शामिल रहे| बार एसोसिएशन ने अपर जिलाधिकारी अरविंद सिंह काे ज्ञापन सौंपा |

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र