Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिला अस्पताल में संचालित योजनाओं का किया निरीक्षण
धमतरी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जिला अस्पताल धमतरी में 21 फरवरी को राज्यस्तर की दो टीम निरीक्षण करने पहुंची। जिसमें एक टीम ने एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। वहीं दूसरी टीम ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों में आक्सीजन प्वाइंट का निरीक्षण किया।
सोमवार को जिला अस्पताल में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम का निरीक्षण करने छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम रायपुर की एडिशनल डायरेक्टर डाॅ. नीतू मंडावी पहुंची। जहां उन्होंने आईसीटीसी परामर्श केंद्र, सुरक्षा क्लिनिक और हमर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रिकार्डों की जांचा और एचआईवी मरीजों के सामाजिक सुरक्षा के संबंध में जानकारी लिया। डाॅ. नीतू मंडावी ने बताया कि जिले में एडस नियंत्रण कार्यक्रम की सुविधाओं को जांच कर रहे है। ताकि एड्स के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा सके। धमतरी जिले की टीम एडस नियंत्रण कार्यक्रम के लिए हमेशा उपलब्ध है और अच्छा काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान एडस कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. आदित्य सिन्हा, काउंसलर समीर मसीह, रूबी सोनबेर, यशोदा जायसवाल उपस्थित थे।
आक्सीजन प्वाइंट का निरीक्षण किया: दूसरी टीम में राज्य सलाहकार ओडीएएस डा स्वाति शर्मा और कार्यक्रम प्रबंधक डा तनुप्रिया ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों में आक्सीजन प्वाइंट का निरीक्षण किया। और सभी मरीजों के केस शीट में आक्सीजन की जानकारी को जांच किया। इसके साथ ही एनीमिया, सिकल सेल, थैलेसीमिया के मरीजों की जानकारी लिया। जांच टीम के अधिकारियों ने सभी मरीजों का रक्त में आक्सीजन के स्तर (एसपीओटू) जांच को प्राथमिकता देने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सभी वार्डों में आक्सीजन प्वाइंट सही अवस्था में पाए गए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डाॅ एके टोंडर, जिला सलाहकार गिरीश कश्यप, नेत्र विभाग के गुरुशरण साहू सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा