दिल्ली में 24-26 फरवरी को ऐक्टू का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
हल्द्वानी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। ट्रेड यूनियन ऐक्टू का 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 24-26 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहा है। सम्मेलन देश भर से ऐक्टू से जुड़े सैकड़ों मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देश भर में मजदूर वर्ग पर हो रहे शोषण
प्रतीकात्मक चित्र


हल्द्वानी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। ट्रेड यूनियन ऐक्टू का 3 दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 24-26 फरवरी को दिल्ली में होने जा रहा है। सम्मेलन देश भर से ऐक्टू से जुड़े सैकड़ों मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में देश भर में मजदूर वर्ग पर हो रहे शोषण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। सम्मेलन में मोदी सरकार द्वारा लाए गए 4 श्रम कोड वापस लेने, न्यूनतम मजदूरी 30 हजार करने, महंगाई पर रोक लगाने, आशा, आंगनबाड़ी, भोजनमाता व अन्य स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, मजदूरों के लिए बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास व्यवस्था, सिडकुल में शोषण पर रोक लगाने, ठेकाप्रथा खत्म करने, निर्माण मजदूरों को रोजगार व सामाजिक सुरक्षा की गारंटी करने व तमाम असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए कल्याण बोर्ड का निर्माण करने सहित तमाम मांगे उठाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता