Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली प्रांत के 60वें प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ शुक्रवार काे गुरु गोविन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में हुआ। उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ पत्रकार रुबिका लियाकत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जिन्होंने छात्रों को राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, प्रांत अध्यक्ष तपन बिहारी, प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा रहे। इसके अतिरिक्त, 600 से भी अधिक सहभागी रहे प्रतिनिधियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। समाज, शिक्षा और राष्ट्रीय हित से जुड़े विषयों पर परिचर्चाएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रुबिका लियाकत ने कहा कि एबीवीपी एक ऐसा मंच है, जो निडर और आदर्श नेतृत्व को तैयार करता है। इसी संगठन से निकलकर कई विद्यार्थी शीर्ष पदों तक पहुंचे हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री बनीं है। उन्हाेंने कहा कि जिस प्रकार एक कुम्हार गीली मिट्टी को आकार देकर घड़ा बनाता है, उसी तरह एबीवीपी छात्रों को एक अच्छे नागरिक के रूप में गढ़कर मां भारती की सेवा के लिए तैयार करता है। इस बीच एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने कहा कि एबीवीपी केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो राष्ट्रवादी चिंतन और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को प्रेरित करता है। उन्होंने शिक्षा नीति, तकनीकी विकास और युवाओं की सामाजिक भागीदारी पर जोर देते हुए छात्रों से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इसी क्रम में एबीवीपी दिल्ली के प्रांत मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एबीवीपी का यह प्रांत अधिवेशन केवल एक वार्षिक आयोजन नहीं बल्कि छात्र शक्ति को एकजुट कर समाज की आवश्यकताओं को समझने और राष्ट्र पुनर्निर्माण में योगदान देने का एक प्रभावी मंच है। विगत वर्ष में एबीवीपी दिल्ली की सदस्यता 67659 हुई है, जो कि पिछले वर्षों के तुलना में सर्वाधिक है निश्चित ही विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के लिए विद्यार्थी आतुर हैं। अधिवेशन के दौरान आए प्रस्तावों को पारित कर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार को भी प्रेषित किया जाएगा, ताकि छात्र हित और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर प्रभावी कार्य हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी