Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 21 फ़रवरी (हि.स.) नवादा जिले के कौआकोल नवनिर्मित प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के सभागार कक्ष में शुक्रवार को प्रखण्ड प्रमुख रीना राय की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। 85 लाख रुपए की योजनाएं पारित की गई ।बैठक का संचालन बीडीओ सह पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ० अखिलेश कुमार ने किया।
बैठक में वर्ष 2025-26 हेतु विभिन्न योजनाओं को अनुमोदन के लिए प्रस्ताव लाया गया। जिस पर सभी सदस्यों ने एक स्वर से योजनाओं के अंतिम चयन के लिए प्रखण्ड प्रमुख को अधिकृत कर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न मदों से लगभग 85 लाख की योजनाओं का चयन किया जाना है। वहीं 2024-25 में लगभग 80 लाख रुपये की योजना को पारित किया गया। योजनाओं के चयन व अनुमोदन के बाद प्रखण्ड प्रमुख रीना राय के आदेश पर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई।
बैठक में सबसे पहले बैठक से अनुपस्थित अधिकारियों से कारणपृच्छा करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में सदस्यों ने मनरेगा,राजस्व,आपूर्ति,कल्याण,स्वास्थ्य,कृषि आदि विभागों का मामला उठाया। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों ने समस्याओं को सुनकर निदान की बात कही। वहीं बैठक में उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव ने ई-किसान भवन में अनाधिकृत रूप से चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय को नवनिर्मित प्रखण्ड कार्यालय भवन के तीसरे तल्ले में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया।
उन्होंने कौआकोल सीओ पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए सदन से कार्रवाई की मांग की। सोखोदेवरा एवं कौआकोल मुखिया ने भी सीओ पर एनओसी देने में बेवजह देरी करने का आरोप लगाया। कई मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों ने आवास योजना के नए लाभुकों के चयन में सम्बंधित कर्मियों के ऊपर 2 से तीन हजार की राशि लेकर नाम जोड़ने का आरोप लगाया। बैठक में जनवितरण दुकानों में एफसीआई के द्वारा बगैर वजन किए कम अनाज देने का भी मुद्दा उठाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन