Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटिहार, 21 फरवरी (हि.स.)। बिहार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे से पहले शुक्रवार शाम कटिहार में एनडीए गठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक से पहले जिला अतिथिगृह में मंगल पांडेय ने प्रेसवार्ता कर आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री की दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी भागलपुर से देश के करीब 09 करोड़ 80 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त जारी करेंगे।
मंगल पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत बिहार के 82 लाख किसानों को राशि मिलने वाली है। इसके अलावा बिहार की धरती से बहुत बड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसानों के आर्थिक विकास और समृद्धि के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 03 लाख 80 हजार करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक अग्रवाल, विधायक निशा सिंह, भाजपा व जदयू जिला अध्यक्ष मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह