सांसद रकीबुल पर हमला मामले में दस आरोपितों की हुई शिनाख्त: मुख्यमंत्री
गुवाहटी, 21 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन पर नगांव जिला के रुपहीहाट में हुए हमले के मामले में 10 आऱोपितों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्विट कर बताया किसांस
गुवाहाटीः लोकसेवा भवन में गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा


गुवाहटी, 21 फरवरी (हि.स.)। धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन पर नगांव जिला के रुपहीहाट में हुए हमले के मामले में 10 आऱोपितों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री डॉ हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्विट कर बताया किसांसद हुसैन की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। सांसद पर हमला को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और इस हमला कोसरकार की नाकामी बताया।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि बीते गुरुवार को धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन पर नगांव जिला के रुपहीहाट में हुए कथित हमले की घटना में शामिल मामले में 10 लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा है कि राज्य सरकार ने नगांव जिले में सांसद हुसैन की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सांसद पर हमले करने वालों की पुलिस ने जामतोला के हारुन, फाकोली के हरेश, तमुलितुप के बसीर, कावोइमारी के कासेम अली, कावोइमारी के रोसिदुल, गुनाबारी के अयूब, रेलवे स्टेशन के लुत्किओर, राउमारी के खलीक, गोरेमाटीखोवा के मोजीबुर और कोचगांव का जहांगीर के रूप में पहचान की है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कांग्रेस सांसद हुसैन, उनके बेटे तंजील और निजी सुरक्षा अधिकारियों पर रूपाहीहाट क्षेत्र में नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था। सूचना के अनुसार सांसद को क्रिकेट बैट निशाना बनाया गया। जिसमें वे (सांसद) एवं उनके पुत्र बाल-बाल बच गए। जबकि, दो निजी सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई है।

धुबड़ी के सांसद रकीबुल हुसैन हमले की घटना को लेकर आज कांग्रेस ने सड़क से लेकर असम विधानसभा तक विरोध प्रदर्शन करते किया। कांग्रेस ने इस घटना को राज्य सरकार की नाकामी करार दिया। कांग्रेस विधायकों ने बजट सत्र के दौरान इस मामले पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव भी पेश किया था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने इसे खारिज कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय