Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। खूंटी-तमाड़ रोड पर अड़की थाना क्षेत्र के जारंगा सारना के पास सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की बस और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार युवक श्रीकांत लोहरा(22 ) और सोमवारी कुमारी नामक (20) युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। श्रीकांत लोहरा जरंगा का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार सोमवारी कुमारी पीपीके कॉलेज बुंडू की छात्रा थी। गुरुवार को वह एनसीसी की क्लास कर बुंडू से वापस अड़की अपने घर आ रही थी। तमाड़ से अड़की तक सवारी गाड़ी नहीं मिलने के कारण वह पैसेंजर ऑटो से सिंदरी बाजार तक पहुंची। उसी समय श्रीकांत लोहरा अपनी पैशन प्रो बाइक से सिंदरी बाजार से अपने गांव जारंगा आ रहा था। श्रीकांत से लिफ्ट लेकर सोमवारी कुमारी अपने घर अड़की लौट रही थी। शाम को हल्की बूंदाबांदी हो रही थी। इसी क्रम बाइक सवार दोनों युवक-युवती जैसे ही जरंगा सरना के पास विपरीत दिशा से आ रही सशस्त्र सीमा बल की बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार को रौंदते हुए बस गड्ढे में जा घुसी। दोनों युवक-युवती की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बताया जाता है कि उक्त बस जवानों को लेने तमाड़ की ओर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
दुर्घटना में मारे गए युवक श्रीकांत लोहरा अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। सोमवारी कुमारी के पिता के अलावा परिवार में कोई नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा