Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सिक्किम की एक बेटी ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के बनोर गांव के युवक के साथ सात फेरे लिए और हमेशा के लिए हिमाचल की बहू बन गई। शादी पूरे पारंपरिक पहाड़ी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुई, जिसमें परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि शादी के समारोह में सिक्किम की दुल्हन ने हिमाचली परंपराओं को अपनाते हुए पहाड़ी नाटी भी लगाई, जिससे वहां मौजूद मेहमानों और स्थानीय लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
दुल्हन ने अपनी दिलकश अदाओं और मनमोहक अंदाज से हिमाचली संस्कृति को अपनाने की खुशी जाहिर की। उनके इस अंदाज को देखकर लोग भी उत्साहित हो गए और कई लोगों ने उनके साथ नाटी में भाग लिया। शादी के मौके पर स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
परिवार वालों का कहना है कि यह विवाह दो राज्यों की संस्कृतियों को जोड़ने का एक सुंदर उदाहरण है। जहां सिक्किम की बेटी ने हिमाचली परंपराओं को अपनाया, वहीं हिमाचली परिवार ने भी सिक्किम की संस्कृति का सम्मान किया। इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है और लोग इसे सांस्कृतिक एकता की मिसाल के रूप में देख रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर