Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 20 फरवरी (हि.स.)। जलशक्ति इम्पलाइज वर्कर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रधान बीरबल शर्मा की अगुवाई में किया गया। इसमें दैनिक वेतनभोगियों को पेश आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और इनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया।
प्रधान बीरबल शर्मा ने बैठक को सँबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर सरकार के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मांग की कि सरकार डेलिवेजरो को तत्काल पक्का करने के लिए कारगर कदम उठाए क्योंकि पीएचई विभाग में पिछले कई सालों से कार्यरत डेलिवेजरों को एक आस बनी है जबकि डेलिवेजरों को समय-समय पर वेतन न मिलने के कारण कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अब सरकार डेलिवेजरों को पक्का करके उनके साथ इंसाफ करे क्योंकि पूर्व की सरकारों ने डेलिवेजरो के साथ अन्याय किया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी दैनिक वेतनभोगियों को लंबित वेतन जारी किया जाना चाहिए। इस मौके पर रामकृष्ण, सूरम चन्द, प्रशोत्म सिंह, अशोक कुमार, सूरम सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह