सिरमौर के पैरा धावक वीरेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय पैरा खेलों में जीता कांस्य पदक
नाहन, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के लगणू ग्राम निवासी पैरा धावक वीरेंदर सिंह ने चेन्नई में आयोजित की जा रही पैरा स्पोर्ट्स में 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता चेनई में 17 फरवरी से 20 फरवरी त
ज


नाहन, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के लगणू ग्राम निवासी पैरा धावक वीरेंदर सिंह ने चेन्नई में आयोजित की जा रही पैरा स्पोर्ट्स में 5 हजार मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता चेनई में 17 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र ने कुछ दिन पूर्व शारजाह में हुए पैरा मास्टर्स खेलों में एक स्वर्ण व् दो रजत पदक जीते थे। चेनई में वो हिमाचल की टीम के साथ भाग लेने गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर