महाराजा रणवीर सिंह को राज्याभिषेक दिवस पर श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा की तरफ से दी गई श्रद्धांजलि
आरएस पुरा, 20 फरवरी (हि.स.)। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा आरएस पुरा की तरफ से गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर महाराजा रणवीर सिंह को उनके राज तिलक दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा आरएस पुरा के प्रधान पूर्व सूबेदा
शदा्ांजलि समाराेह में भाग लेते लाेग्


आरएस पुरा, 20 फरवरी (हि.स.)। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा आरएस पुरा की तरफ से गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन कर महाराजा रणवीर सिंह को उनके राज तिलक दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा आरएस पुरा के प्रधान पूर्व सूबेदार मेजर विशंभर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. नरेंद्र सिंह रैणा मुख्य तौर पर उपस्थित रहे।

इसके अलावा सुचेतगढ़ से भाजपा विधायक प्रोफेसर गारु राम भगत, सभा के चेयरमैन बृजेश्वर सिंह राणा, एसडीपीओ आरएस पुरा निखिल गोगना के साथ-साथ विभिन्न सभाओं एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोग विशेष तौर पर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे। इस मौके पर श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के प्रधान पूर्व सूबेदार मेजर विशंभर ने बताया कि 20 फरवरी 1856 को महाराजा रणवीर सिंह जी का राज्याभिषेक हुआ था और एक 3 साल पहले आज ही के दिन आरएसपुरा कस्बे में महाराजा रणवीर सिंह जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी और हर वर्ष श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर महाराज रणवीर सिंह का राजतिलक दिवस मनाया जाता है।

प्रधान ने बताया कि आरएस पुरा कस्बा महाराजा रणवीर सिंह की तरफ से ही बसाया गया था और आज भी कस्बा उनके नाम से ही जाना जाता है। महाराजा ने अपने कार्यकाल के दौरान समाज में फैली जात-पात जैसी बुराइयों को दूर किया और उनके कार्यकाल के दौरान ही रणवीर नहर का निर्माण कार्य भी हुआ जिसका आज भी क्षेत्र के किसानों को नहरी पानी मिल रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कानून बनाए जिसका जम्मू कश्मीर के लोगों को काफी फायदा मिला। इसके साथ ही उन्होंने आरएस पुरा कस्बे के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भव्य मंदिरों का निर्माण कार्य करवाया। उन्होंने एक समाज सेवक के रूप में काम किया और लोगों को उनके अधिकार दिए।

इस अवसर पर दोनों ही विधायकों ने महाराजा रणवीर सिंह को याद करते हुए कहा कि महाराजा रणवीर सिंह बहुत बड़े ज्ञानी भी थे और महाराज रणवीर सिंह ने ही जम्मू कश्मीर रियासत में रणबीर दंड संहिता लागू की थी। उनके कार्यकाल के दौरान ही जम्मू कश्मीर में काफी विकास कार्य हुए। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को ऐसे महान लोगों के दिखाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशा जैसी बुरी आदतों से दूर रहकर हमेशा देश और समाज की तरक्की में अपना योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर श्री अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के जम्मू कश्मीर के प्रधान बिशन सिंह, उप प्रधान जगदीश सिंह संगवाल, महासचिव मंगलेश्वर सिंह, जिला प्रधान ग्रामीण बलबीर सिंह, रघुनाथ सिंह, प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष सुखदेव सिंह मन्हास, उप प्रधान रघुनाथ सिंह सहित सभा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह