Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 20 फ़रवरी (हि.स.)।वीर शहीदों की पावन स्मृति में मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में आयोजित अंतर्राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को झारखंड के सेरसा चक्रधरपुर एवं दिल्ली नॉर्दन के बीच खेला गया। खेल रोमांचक हुआ। दिल्ली के खिलाड़ी ने मध्यांतर से पहले एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी। संघर्ष तेज करते हुए सेरसा चक्रधरपुर के खिलाड़ी ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
मध्यांतर के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मात देने के लिए संघर्ष तेज किया। दिल्ली के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल कर मैच को एकतरफा कर दिया। हालांकि सेरसा के खिलाड़ियों ने मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस तरह दिल्ली की टीम सेरसा चक्रधरपुर की टीम को 4-1 गोल से हराकर फाइनल में पहुंच गई।
मौके पर मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज सिंह, एएसपी राकेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ल, एसडीपीओ राजेश यादव, राजीव रंजन, सार्जेंट मेजर सुरेश राम सहित कई थाना प्रभारी मौजूद थे। अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया किया।
रेफरी शाहिद परवेज, सहायक रेफरी तबरेज आलम, अर्जुन उरांव, अब्दुल मजीद ने मैच का संचालन किया। कमेंटेटर के रूप में रेफरी धनु नाग सक्रिय थे। आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली ने बताया कि शुक्रवार को सेमीफाइनल का दूसरा मैच पलामू व दुर्गापुर पश्चिम बंगाल के बीच खेला जायेगा।
मौके पर ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, नरेंद्र सिंह, सुशील सिंहा, विभाकर नारायण पांडेय, परशुराम ओझा, मनीष मिश्रा, प्रसेनजीत दास गुप्ता, संदीप राम, धीरेन्द्र पांडेय, विवेक चौबे, राजकुमार गुप्ता, अजित पाठक, शुभम सहित कई लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार