Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 20 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश में निकाय चुनाव के दौरा बागी हुए नेताओं पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पार्टी ने गुरुवार को एक आदेश जारी करके सात नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है, हालांकि इनमें से कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने 7 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें गुरुग्राम, करनाल, यमुनानगर के 2-2 और हिसार से एक नेता शामिल हैं। इनमें
करनाल से सीएम नायब सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके त्रिलोचन सिंह और अशोक खुराना शामिल हैं। वहीं यमुनानगर से कांग्रेस कमेटी के नॉर्थ जोन के प्रभारी प्रदीप चौधरी व मधु चौधरी, हिसार से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा और गुरुग्राम से हरविंद्र लवली और रामकिशन सैन पर कार्रवाई की गई है। इन नेताओं को पार्टी से 6
साल के लिए निष्कासित किया गया है।
करनाल और हिसार में नेता टिकट न मिलने पर बागी हो गए थे। वहीं गुरुग्राम में नेता ने नामांकन ही वापस ले लिया था। रामनिवास राड़ा, त्रिलोचन सिंह व अशोक खुराना भाजपा में शामिल हो चुके हैं। करनाल के कांग्रेस के सीनियर नेता रहे त्रिलोचन सिंह मेयर पद की टिकट के प्रबल दावेदार थे। मगर टिकट कटने से नाराज होकर उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया था। यमुनानगर के प्रदीप चौधरी को कांग्रेस ने नॉर्थ जोन का प्रभारी लगाया था। प्रदीप चौधरी टिकट घोषणा के बाद कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर टिकट बटवारे में धांधली के आरोप लगाए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा