चेसिस और डाक पार्सल गाड़ी में टक्कर, मौत
खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। खूंटी-रांची मुख्य मार्ग पर फूदी मोड़ के समीप गुरुवार को टाटा कंपनी की नई चेसिस और डाक पार्सल गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चेसिस चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तराखंड के रुद
चेसिस और डाक पार्सल गाड़ी में टक्कर, चेसिस चालक की मौत


खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। खूंटी-रांची मुख्य मार्ग पर फूदी मोड़ के समीप गुरुवार को टाटा कंपनी की नई चेसिस और डाक पार्सल गाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चेसिस चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में डाक पार्सल गाड़ी का चालक भी मामूली रूप से घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार टाटा की नई चेसिस जमशेदपुर से रांची की ओर जा रही थी, जबकि डाक पार्सल गाड़ी रांची से खूंटी की ओर आ रही थी। घटनास्थल के समीप दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर से चेसिस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक स्टेरिंग के पास फंस गया, जबकि डाक पार्सल गाड़ी सड़क किनारे पलट गया। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और चेसिस में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा