नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से दी गई अफीम की खेती के दुष्परिणाम की जानकारी
खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को अड़की प्रखंड के सिंदरी समेत अन्य क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवैध अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से आमजनों एवं किसानों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को अवैध खेती
नुक्क्ड़ नाटक के माध्यम से दी गई अफीम की खेती के दुष्परिणाम की जानकारी


खूंटी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को अड़की प्रखंड के सिंदरी समेत अन्य क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अवैध अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से आमजनों एवं किसानों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को अवैध खेती को छोड़कर वैकल्पिक एवं लाभकारी फसलों की ओर प्रेरित करने का प्रयास किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि अवैध अफीम की खेती न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह समाज और स्वास्थ्य के लिए भी घातक है।

किसानों को समझाया गया कि वे अफीम की खेती को छोड़कर ड्रैगन फ्रूट, टमाटर, बैगन, मूंग जैसी लाभकारी फसलों की खेती करें, जिससे उनकी आजीविका भी सुरक्षित रहे और समाज में सकारात्मक बदलाव आए। इस दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए पम्पलेट का भी वितरण किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा