Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 20 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत
में एक युवक ने पड़ोसी के घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना खरखौदा के
बिधलान गांव की है। युवक की पहचान मनीष (24) के रूप में हुई है। बुधवार की देर रात
उपचार के लिए रोहतक मेडिकल ले गए थे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार
से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनीष अपनी मां मीना के साथ खरखौदा में सुधीर के
घर गया था। बुधवार की शाम को मीना अपने बेटे को लेकर बिधलान लौट आई। देर रात मनीष ने
मां से कहा कि वह फिर सुधीर के घर जा रहा है। इसके बाद रात करीब 11 बजे परिजनों को
सूचना मिली कि मनीष ने खुद को गोली मार ली। मनीष को पीजीआई रोहतक ले गए, लेकिन चिकित्सक
ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां मीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका
बेटा पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। मनीष के पास हथियार कहां से आया,
इसकी जानकारी परिवार को नहीं है। सुधीर और सुनील से उनके अच्छे संबंध हैं और इस घटना
में उनकी कोई भूमिका नहीं है। मीना ने खरखौदा थाना पुलिस से मांग की है कि मनीष का
पोस्टमॉर्टम कराया जाए और उचित जांच की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
और पता लगाया जा रहा है कि युवक के पास हथियार कहां से आया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना