बजट में योगी सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए खोला खजाना: रविन्द्र जायसवाल
-प्रदेश के स्टांप मंत्री ने बजट को ऐतिहासिक बताया वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने प्रदेश सरकार के बजट की जमकर सराहना की है। योगी सरकार के 9वें बजट पर गुरुवार श
रविन्द्र जायसवाल


-प्रदेश के स्टांप मंत्री ने बजट को ऐतिहासिक बताया

वाराणसी, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने प्रदेश सरकार के बजट की जमकर सराहना की है।

योगी सरकार के 9वें बजट पर गुरुवार शाम राज्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बजट को उत्तर प्रदेश का अब तक का ऐतिहासिक बजट करार दिया है। मंत्री ने कहा कि 08 लाख करोड़ से ज्यादा का यह यूपी का बजट सार्वभौमिक है। समाज के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के लिए खजाना खोल दिया है।

मंत्री ने कहा कि प्रस्तुत बजट में जनसामान्य के बुनियादी सुविधाओं के साथ ही प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत एवं और विकसित किए जाने प्रस्ताव बजट में किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने वार्षिक बजट में समाज के हर वर्ग के लिए कल्याण की दृष्टिकोण से कार्य किया है। बजट सर्व स्पर्शी है। बजट में सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण एवं अन्य समस्त आम जनता के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया गया है। इस बजट के लिए प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ का मंत्री ने आभार भी जताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी