वीर शिवाजी सेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई गई
किशनगंज,20 फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में वीर शिवाजी सेना किशनगंज के द्वारा गुरुवार को डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर प्रांगण में शिवाजी महराज जी की जयंती मनाई गई और मातृ पूजन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का शुभार
वीर शिवाजी सेना द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई गई


किशनगंज,20 फरवरी (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के उपलक्ष्य में वीर शिवाजी सेना किशनगंज के द्वारा गुरुवार को डे मार्केट स्थित मातृ मंदिर प्रांगण में शिवाजी महराज जी की जयंती मनाई गई और मातृ पूजन का कार्यक्रम किया गया।

कार्यक्रम का शुभारभ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पअर्पण कर किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास वीर शिवाजी सेना के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मराठा साम्राज्य की स्थापना करने वाले भारत के वीर सपूत शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी, 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था वें मराठा परिवार में जन्मे थे। शिवाजी महाराज को उनकी बहादुरी और वीरता के लिए जाना जाता है और आज भी छत्रपति शिवाजी महाराज की वीर गाथाएं गाई जाती हैं।

छत्रपति शिवाजी ने मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी, दुश्मनों के विरुद्ध लड़े थे, हिंदू रीति-रिवाजों को विदेशी आक्रमण के बावजूद संरक्षित रखा था। आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में वीर शिवाजी सेना द्वारा मातृ पूजन भी बहुत ही अनोखा कार्यक्रम है जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। वीर शिवाजी सेना के अध्यक्ष सुमित साहा ने बताया कि शिवाजी जयंती पर मातृ पूजन का भी आयोजन किया जा रहा है सभी बाल सदस्य द्वारा अपनी माता का पूजन किया जा रहा है। माताओं द्वारा वीर शिवाजी सेना की इस पहल की खूब सराहना की गई और कहा कि वीर शिवाजी सेना अच्छे परिवार में अच्छे संस्कार भी दे रही है इस दौरान वीर शिवाजी सेना के उपाध्यक्ष विनोद मंच पासवान, विष्णु, सचिन, अभ्यास, तरुण, राहुल, संजय, सोनाली, पिया, अंजलि सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह