Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मंत्री तोमर ने लक्ष्मण तलैया के जीर्णोद्धार सहित वार्ड-33 में विभिन्न विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
ग्वालियर, 20 फरवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के वार्ड-33 के अंतर्गत लक्ष्मण तलैया जीर्णोद्धार कार्य व सीसी रोड निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। यह कार्य एक करोड 51 लाख रुपये की लागत से होने जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उपनगर ग्वालियर में विकास के नये नये आयाम लिखे जा रहे हैं। इसी क्रम में लक्ष्मण तलैया जैसे ऐतिहासिक स्थल का जीर्णोद्धार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि ग्वालियर हर दृष्टिकोण से एक आदर्श शहर बने, जहां हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि लक्षण तलैया के जीर्णोद्धार के साथ-साथ यहाँ पर एलईडी लाइट, वाटर फाउंटेन, बैंच, शौचालय, बच्चों के खेलने के लिए ग्रांउड आदि कार्य कराये जाएगें। सरकार का प्रयास है कि लक्ष्मण तलैया एक टूरिस्ट प्लेस बने और पर्यटक लक्ष्मण तलैया को देखने आएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीर्णोद्धार के साथ ही इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी तय की जाए। उन्होंने कहा ग्वालियर का वैभव पुराने स्वरूप में दिखे। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा एतिहासिक स्थलों को संवारने का कार्य किया जा रहा है।
मंत्री तोमर ने खल्लासीपुरा पम्प हाउस से नौगजा रोड एवं आसपास की गलियों में सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हए कहा कि शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरा भरा बनाये रखने के लिए आमजन को स्वच्छता में सहयोग करना होगा। इस बार शहर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाना है। इसके लए हमें अपने घरों से स्वच्छता की आदत डालनी होगी। कहीं भी कचरा न फेंके, कचरा सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश रोजौरिया, पार्षद सुनीति अरूणेश कुशवाह सहित कमलेश कौरव, अंजली रायजादा, कुसुम कौरव, प्रयाग तोमर, आकाश श्रीवास्तव, चंदू सेन, अजीत राजपूत, राजेन्द्र जैन सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर